Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिता पर कराया जायेगा:- डीएम



सड़क, नाला निर्माण एवं विद्युत कार्य गुणवत्ता परक निर्धारित समय पर पूर्ण करायें:- अविनाश कुमार


हरदोई। मे0 वरून वेवरेज प्रालि के सभागार औद्योगिक क्षेत्र, सण्डीला के सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा जनपद के समस्त उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग के माध्यम से प्राथमिता पर कराया जायेगा तथा शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।


  सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू की खराब सड़क, विद्युत व्यवस्था एवं जल निकासी समस्या के सम्बन्ध में औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं उद्यमियों को अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र फेस टू की खराब सड़क, विद्युत व्यवस्था एवं जल निकासी की समस्या के निस्तारण के लिए पांच सौ करोड़ से अधिक के टेण्डर 01 फरवरी 2021 को खोले जायेगें और टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होेने के उपरान्त 06 माह में समस्त कार्य पूर्ण करा दिये जायेगें। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि फेस टू में होने वाले सड़क, नाला निर्माण एवं विद्युत कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए सभी कार्य गुणवत्ता परक मानक के अनुसार निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। गुरगुज्जा औद्योगिक क्षेत्र विद्युत फीडर को अलग करने के सम्बन्ध में कहा कि इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है और स्वीकृति प्राप्त होने पर फीडर अलग करने की कार्यवाही तत्काल विद्युत विभाग से करायी जायेगी। बैठक में उपायुक्त उद्योग केन्द्र संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी/व्यापारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मे0 वरून वेवरेज प्रालि के प्रागंण में वृक्षारोपण भी किया।

Post a Comment

0 Comments