Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दीवार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में 3 दिन पहले हमले में घायल भाजपा के बूथ अध्यक्ष की मौत




हरदोई। संडीला इलाके में दीवार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में 3 दिन पहले हमले में घायल भाजपा के बूथ अध्यक्ष की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना से जहां परिजनों में कोहराम है वही गांव में पुलिस व पीएसी भी तैनात कर दी गई है। पूरे मामले में पुलिस कार्यवाही में जुटी है।


संडीला कोतवाली इलाके के पडरी गांव निवासी 35 वर्षीय रामचंद्र पुत्र मथुरा भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं।इनके ही गांव के राजेंद्र सुरेंद्र से जमीन पर दीवाल बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में शिकायत पुलिस के पास पहुंची थी दोनों पक्षों से लोगों को बुलाकर पुलिस ने पूरे मामले में बात की और आपस में समझौता हो गया था। इसके बाद 13 जनवरी को एक बार फिर विवाद हो गया और इस विवाद में रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला से ट्रामा सेंटर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इसके बाद मृतक रामचंद्र के भाई शिवकुमार ने गांव के ही राजेंद्र सुरेंद्र श्रीराम उमा देवी निर्मला देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

Post a Comment

0 Comments