Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

1100 पेटी चण्डीगढ़ निर्मित शराब कंटेनर गाड़ी सहित पुलिस व आबकारी टीम ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार




जनपद बुलन्दशहर में आज दिनांक को थाना गुलावठी पुलिस व आबकारी टीम ने अभिसूचना के आधार पर हापुड-बुलन्दशहर मार्ग ग्राम छापरावत के पास खंडहर से एक कंटेनर में भरी चण्डीगढ़ निर्मित 1100 पेटी अवैध शराब सहित 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति बरामद शराब को चण्डीगढ़(हरियाणा) से कंटेनर में भरकर सप्लाई करने हेतु लाया था जिसके द्वारा कुछ शराब की पेटी ग्राम छापरावत के पास खंडहर में उतारी जा रही थी एवं शेष शराब को अन्य जनपदों/स्थानों पर सप्लाई की जानी थी। 


उल्लेखनीय है कि बरामद कंटेनर से कुछ दिन पूर्व जनपद बलिया के थाना हल्दी क्षेत्र में भी अवैध शराब सप्लाई की गई थी जिसके सम्बंध में थाना हल्दी पर मुअसं-14/21 धारा 63 आबकारी अधि0 व धारा 272,273 भादवि पंजीकृत है। इस अभियोग में व्यक्ति राधेश्याम व बरामद कंटेनर वाछित है। अभियुक्त द्वारा चण्डीगढ/अन्य प्रान्तों से कम कीमत पर शराब की तस्करी कर प्रतिबन्धित राज्यों/जनपदों मे शराब की तस्करी कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है।


अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।

Post a Comment

0 Comments