निघासन खीरी:भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने जिलासहकारी बैंक के बाउन्ड्रीवाल का किया लोकार्पण।सिंगाही रोड़ स्थिति जिला सहकारी बैंक में बनी बाउंड्रीवाल का लोकार्पण भाजपा खीरी सांसद ने किया।काफी दिनों से बाउंड्रीवाल न होने सें बैंक क्रमचारियों को दिक्कत होती थी इस समस्या खीरी सांसद के पास पहुंची तो खीरी सांसद के प्रयासों से मंजूरी मिल गई थी।जो आज पूर्ण हो गई इसी का आज लोकार्पण किया गया।इसके बाद सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विल का किसान विरोध कर रहे है वह विल किसानों के हित के लिए है।इस आन्दोलन बढाने में राजनैतिकविरोधी लोग जुडे है।जो मोदी जी का सामना नही कर पा रहे है।विकास की गति को देख कर परेशान है।सारे विरोधी दल मोदी जी के सामने खडे है।ये सब मोदी जी की लोकप्रियता को देख कर विरोधी परेशान है।ये कानून से बिचवलिए खत्म करके उपभोक्ता तक किसानों की पहुंच हो।और विचवलिए खत्म होंगे।इस प्रकार किसान विल के बारे में लोगों को विस्तृत पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम का संबोधन सांसद जिला सहकारी बैंक के जिला अध्यक्ष विनीत मनार व डारेक्टर डा0अभिमन्यु मिश्रा ने भी किया।कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय नेकिया। इस दौरान सिंगाही चेयर मेन उत्तम मिश्रा, कनकपाल सिंह राणा,दया शंकर मौर्य, नागेंद्र सिंस सेंगर, संगम लाल मिश्रा, प्रज्ञान्द श्रीवास्तव, रतीराम लोधी,आयुष पांडेय,हरीश पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता,महेश गुप्ता,के के लोधी,तुषार पांडेय,दिग्विजय गुप्ता,बनवारी लाल यादव,के के तिवारी,ध्रुव गुप्ता,गुड्डू गुप्ता,अनमोल राज,राधे भार्गव,वीरेन्द्र मिश्रा, संजय गिरि,मोहित त्रिवेदी,शिव कुमार पाण्डेय,
0 टिप्पणियाँ