प्रत्येक बार्ड में 11 मार्च से 18 मार्च तक चलेगा ग्राम चौपाल अभियान

प्रत्येक बार्ड में 11 मार्च से 18 मार्च तक चलेगा ग्राम चौपाल अभियान



कासगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक बार्ड में 11 मार्च से 18 मार्च तक ग्राम चौपाल अभियान जारी है । इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल कुलश्रेष्ठ ने बार्ड 23 के ग्राम तिलसई खुर्द,मुबारिकपुर सिंगतरा,गावँ मनौटा,औऱ वार्ड 17 के गावँ बनूपुर पुख्ता,उरकरी,दतलाना में रामेश्वर दयाल महेरे,रविन्द्र ब्रह्मचारी,आदित्य ककोरिया,औऱ बार्ड 22 में रामनिवास राजपूत ने ग्राम मुवारिकपुर माफी,कसेरी, करसरी,में ग्राम वासियों को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी औऱ लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया।

        ग्राम चौपाल के दौरान नवल कुलश्रेष्ठ ने कहा केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के गांव में विकास करा रही है । सरकार गरीबों को मुफ्त आवास,शौचालय, सिलेंडर, गैस चूल्हा दे रही है इसी के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को बेहतर उपचार के लिए सुविधा दी जा रही है किसान सम्मान निधि योजना से गरीब किसानों को लाभान्वित किया जा रहा तथा जनकल्याण के लिए अन्य लाभकारी योजनाएँ भी सरकार द्वारा संचालित है जिनका लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है जिससे कोई भी लाभार्थी न छूटे 

       सोरों देहात मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 7000 करोड़ और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 369 करोड़ों रुपए आवासों के निर्माण के लिए दिए गए हैं । गांव वासियों से अपील करते हैं कि पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुतमत से जिताये जिससे लोगों तक सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सीधे तौर मिलसकें और चौमुखी विकास हो सके । ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से नवल कुलश्रेष्ठ, रामेश्वर दयाल मेहरे,मिथलेश वर्मा, रामनिवास राजपूत, आदित्य काकोरिया, रविंद्र ब्रह्मचारी,अखंड प्रताप सिंह,रंजीत प्रधान, राम सिंह,मोकम सिंह,लवकुश राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित सभी बूथ अध्यक्ष,सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी,बार्ड संयोजक,वार्ड प्रभारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ