सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर एक विशेष जाति के युवक ने की अभद्र टिप्पणी
कार्यकर्ताओ ने डीएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कमंेट करने वाले युवक के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग
डीन्यूज नेटवर्क के फेसबुक पेज पर की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष की मां पर अशोभनीय कमेंट
कासगंज। जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यादव की किसान महापंचायत से नाखुश एक व्यक्ति ने डीन्यूज नेटवर्क के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जिससे गुस्साए सपा नेताओ ने अशोभनीय कमेंट करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सदर सीओ आरके तिवारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे ये नेता समाजवादी पार्टी के है। इनका कहना है कि 13 मार्च को कासगंज में सपा और महानदल की संयुक्त महापंचायत हुई थी। जिसमें लाखो की संख्या में भीड एकत्रित हुई। जिससे कुछ लोग बौखला गए और वह सोसल मीडिया पर गलत अभद्र और अश्लील कमेंट करने लगे। इसी को लेकर डी न्यूज नेटवर्क फेसबुक पेज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की तस्वीर डाउनलोड कर मां के बारे में गलत कमेंट कर दिया। सोसल मीडिया पर धडल्ले से चल रहे कमेंट को लेकर कार्यकर्ताओ में रोष फैल गया और उन्होंने सदर सीओ को प्रार्थना पत्र देकर फेसबुक पर कमेंट करने वाले युवक आकाश ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवक सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनपुर का बताया जा रहा है। साथ ही श्री आरके तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन कार्यकर्ताओ को दिया है। इस मौके पर सौरभ यादव, सोनू यादव, पुष्पेन्द्र यादव, शैलेश यादव, बन्टू सिंह, रचना यादव, अभिषेक गौरी, अमन यादव, सुभाष यादव प्रहलाद सिंह यादव सहित बडी संख्या में सपा नेता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ