Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

11 केन्द्रों पर 683 सीनियर सिटीजन का हुआ टीकाकरण, टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध




11 केन्द्रों पर 683 सीनियर सिटीजन का हुआ टीकाकरण 

टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

सभी केन्द्रों पर टीके कोरोना टीका की दूसरी डोज की सुविधा उपलब्ध


कासगंज । जिले में कोविड रोना टीकाकरण का तीसरा चरण प्रारंभ हो चुका है । शुक्रवार को 11 कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को टीका लगाया गया | इसके साथ ही247लक्ष्य के सापेक्ष 232 फ़्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की दूसरी डोज भी लगाई गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में 11 केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया गया ।जिला अस्पताल मामो , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर, कलावती अस्पताल, विरला अस्पताल,मिशन अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों, स्वास्थ्य केंद्र साहवर, पटियाली, अमापुर, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा केंद्रों पर टीकाकरण किया गया |इन केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों व 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 2700 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था है। इसके साथ ही कोरोना टीका की प्रथम 247-डोज लगवा चुके 232 फ़्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी -डोज भी लगाई गई । उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में टीकाकरण के लिए कोविन-2 पोर्टल पर निर्धरित आयु वर्ग के लोग कोई भी व्यक्ति स्वयं रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण करवा सकते हैं ता है। इसके अलावा ऑन द स्पॉट कोविड-19 टीकाकरण केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर पर ही पंजीकरण करवाकर भी टीका लगवाया जा करण कराया जा सकता है। सभी सरकारी अस्पतालों मे तीन दिन सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार को टीकाकरण किया जाना है और सयुंक्त जिला अस्पताल मामो में मे रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाक़ी छह छ: दिन टीकाकरण किया जायेगा | कर्यक्रम के दौरान वहाँ मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ आकाश सिंह, बीएमसी मुहम्मद रिज़वान व, लईक अहमद, व स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे | सीनियर सिटीजन राजवीर सिंह ने बताया - आज उनको कोरोना का पहला टीका लगा है और उनको कोई परेशानी नहीं हुई, वह है बिल्कुल ठीक हैं है और लोगों से आग्रह किया है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं | यूनिसेफ बीएमसी मुहम्मद रिज़वान ने आज कोरोना का दूसरा टीका जिला अस्पताल मामो पर लगवाया | है उन्होंने बताया - उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है और सभी से अपील की है कि कोरोना टीकाकरण ज़रूर कराएं, खुद को कोरोना से सुरक्षित बनाएं ए | साहवर ब्लॉक के लेखपाल ने आज कोरोना का दूसरा टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवर में लगवाया और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई | उन्होंने भी है लोगों से अपील की है कि डरें नहीं अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं |

Post a Comment

0 Comments