Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पंखे पर लटका मिला 32 वर्षीय युवती का शव,पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


सिढपुरा। थाना सिढपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गंगसारा में 9 मार्च की रात्रि करीब 1 बजे 32 र्वाीय युवती राधा देवी पत्नी श्याम सिंह का पंखे पर साड़ी से बंधा हुआ शव लटका मिला। 

मृतका राधा देवी के पति श्यामसिंह ने बताया कि राधा देवी ने 9 मार्च रात्रि करीब 1 बजे पंखें से साडी बांधकर फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी परिजनों को होने पर परिवार में चीखपुकार मच गई । घटना की जानकारी थाना सिढपुरा पुलिस को मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका राधा देवी के दो बच्चे हैं जिसमें लडका की उम्र 4 र्वा एवं लडकी की उम्र करीब 2 बताई जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments