भाकियू भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कासगंज में आईजी और एसपी से मुलाकात कर किसान नेताओं की समस्याए रखी सामने

भाकियू भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कासगंज में आईजी और एसपी से मुलाकात कर किसान नेताओं की समस्याए रखी सामने



भाकियू भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कासगंज में आईजी और एसपी से मुलाकात कर किसान नेताओं की समस्याए रखी सामने

राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू के पूर्व सगंठन के राष्ट्रीय महा सचिव के खिलाफ बिगडे बोल

कासगंज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह चैहान कासगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने दौरे पर आये आईजी अलीगढ जौन पीयूष मोर्डिया और एसपी मनोज कुमार सोनकर से कार्यकर्ताओ के साथ मुलाकात की और किसान नेताओ की समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के बोल बिगड गये और उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पांडेय के खिला अनर्गल बयानबाजी कर डाली।

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह चैहान आज उस वक्त अपने कार्यकर्ताओ के आईजी अलीगढ जौन पीयूष मोर्डिया और एसपी मनोज कुमार सोनकर से मुलाकात करने पहुंचे, जब कावंड मेला लहरा गंगाघाट से दौरा कर वापस लौट रहे थे, तभी भानू ने उनसे मुलाकात की और अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र उर्फ बंटी पर एटा में लिखे झूठे मुकदमे में एफआर लगाने की मांग रखी।साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ का शोषण कर रहे ढोलना थानाध्यक्ष को हटाने की मांग रखी। इस दौरान भानू गुट को छोडकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज्य गुट बनाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय पर जमकर निशाना साधा।कहाकि कुलदीप पांडेय सपा में शामिल हो गये हैं, चोरी करते थे, लूट करते थे, 28 मुकदमें है, इसलिए हमने निकाल दिया। लेकिन वास्तविक हकीकत यह है कि किसान आंदोलन को छोडकर भगाने वाले भानू का साथ कुलदीप पांडेय ने ही नहीं, बल्कि तमाम नेताओ ने साथ छोडा था और कुलदीप पांडेय ने आंदोलन को एक नया संगठन बनाकर नई उर्जा दी और किसान के साथ खडे हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ