Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी व शराब का ज़खीरा अन्य सामान बरामद



बरसठी,जौनपुर। मुखबिर खास की सूचना पर बरसठी पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब का ज़खीरा व अन्य सामान बरामद किया है। मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आगामी त्योहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत बरसठी पुलिस को मुखबिर से सूचना पर महमूदपुर गेट मड़ियाहूं-बड़ेरी मार्ग से अपमिश्रित शराब बनाने व बिक्री करने वाले दो वाहन सवार तस्करो को घेर कर पकड़ लिया गया। शुक्रवार दोपहर बरसठी थाने पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, 300 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 1200 अदद प्लास्टिक की खाली शीशी व ढक्कन, 2.5 किलो यूरिया, 500 ग्राम नौशादर, एक अदद 315 बोर तमंचा व कारतूस तथा एक यूपी 62 विक्यू 2734 बोलेरो वाहन बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम मनीष सरोज पुत्र राजकुमार निवासी जमलिया थाना मड़ियाहूं व संजय सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी रत्तीपुर थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ बताए गए है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि, तस्कर अवैध शराब को खाली शीशी में भरकर फायर अभियुक्त मोनू सिंह पुत्र अज्ञात, रौनक सिंह पुत्र मुकेश सिंह व वीरबहादुर सिंह पुत्र जोखन सिंह के साथ मिलकर होली व पंचायत चुनाव में बेच कर काफ़ी पैसा कमाने के फिराक में थे। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों का आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा व आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय, हेडकांस्टेबल स्वामीनाथ यादव, कांस्टेबल गोविंद प्रसाद, सुरेश यादव, संजय यादव, राहुल रजक, बलवंत प्रसाद आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।





Post a Comment

0 Comments