लखीमपुर खीरी 01 मार्च 2021। सोमवार को जिले में तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर वृद्धजन व 45 वर्ष से ऊपर कोमोरबिडिटी लोगों का सॉफ्टरन अभियान के तहत 241 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें टीकाकृत मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला।
सोमवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सलूजा नर्सिंग होम प्रा. लि. व जिला चिकित्सालय में सॉफ्ट रन अभियान के तहत चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने सर्वप्रथम निजी चिकित्सालय सलूजा नर्सिंग होम पहुंचकर चिकित्सालय संचालक डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा से शासन द्वारा तय शुल्क ₹250 प्रति टीकाकरण ही लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में नियत प्रोटोकाल का पूर्णतया अनुपालन कराया जाए। इसके बाद डीएम ने जिला चिकित्सालय में टीकाकरण करा रहे लोगों से बातचीत कर उनका फीडबैक जाना।
बताते चलें कि जिले में जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में निशुल्क व निजी चिकित्सालय सलूजा नर्सिंग होम प्रा.लि. में सशुल्क टीकाकरण हुआ। सोमवार को ड्राई रन के तहत प्रति टीकाकरण केंद्र 100 लोगों का कुल 300 लोगों का टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित था। टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु सभी लोगों ने टीके लगवायें। जिले के स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारी व डीएम द्वारा नामित अधिकारी इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी तरह अपनी भूमिका निभाते रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, टीकाकरण के प्रभारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, एसडीएम रेनू मौजूद रही।
टीकाकरण का विवरण
जिला चिकित्सालय-116
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम-103
सलूजा नर्सिंग होम प्रा.लि.-22
0 टिप्पणियाँ