लखीमपुर खीरी 01 मार्च 2021। शासन के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए क्रियान्वित "मिशन शक्ति" अभियान के द्वितीय चरण में सोमवार को जनपद खीरी के समस्त थानों में पुलिस टीमों द्वारा वृहद एवं व्यापक तौर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सभी थाना क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान हेतु निर्धारित नीतियों तथा विभिन्न नियम-कानून से अवगत कराया। साथ ही अपराध से बचाव व आपात स्थिति में सहायता हेतु पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर यूपी-112, 1090 जैसी सुविधाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को सशक्त बनाए जाने हेतु विचारों से अवगत कराया। इन कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण के संबंध में विचारों का आदान-प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं व बालिकाओं ने उत्साह से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ