कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु, प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से प्रात 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू

कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु, प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से प्रात 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू



सीतापुर। जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने बताया कि कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाए जाने सम्बंधी प्रावधान एवं गृह (गोपन) अनुभाग द्वारा निर्गत शासनादेश द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत प्रतिदिन रात्रि 08.00 बजे से प्रात 07.00 बजे तक जनपद सीतापुर में निम्नवत् व्यवस्था के अनुसार रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा तथा परिस्थितियों के आधार पर इस आदेश में पुर्नविचार संशोधन भी किया जा सकता हैं। इस व्यवस्था में निम्नवत् प्रावधान छूट प्रभावी होंगे। समस्त आवश्यक सेवाऐं यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवाऐं, आवश्यक वस्तुएँ यथा-दवाओं का विक्रय एवं सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस, इत्यादि की आपूर्ति की अनुमति रहेगी और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के ड्यूटी सम्बंधी आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा तथा उनका परिचय पत्र पास की भॉति मान्य होगा। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा। रेल बस का टिकट यात्रा दिनांक को पास की भॉति मान्य होगा तथा यात्रियों के लिए टिकट को अनिवार्य रूप रखना होगा एवं प्रवर्तन चेकिंग टीम द्वारा मांगे जाने पर दिखाना होगा। समस्त प्रकार की माल वाहन वाहनों के आवागमन में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गो पर परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पम्प स्टेशन पूर्ववत् खुले रहेंगे। सफाई एवं स्वच्छता (सेनेटाइजेशन), स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रबन्ध, रेलवे, रोडवेज, पेट्रोल पम्प, दूरसंचार इत्यादि आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी सम्बंधित आवागमन हेतु इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे तथा इनका परिचय-पत्र पास की भॉति मान्य होगा। यह सब कोविड-19 प्रोटोकॉल का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए चलते रहेंगे। इनके कर्मियों को नाइट ड्यूटी हेतु परिचय-पत्र दिखाने पर आवागमन की अनुमति दी जायेगी... ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ