जमाखोरों पर प्रशासन मेहरबान आसमान छू रहे जरूरी सामानों के दाम

जमाखोरों पर प्रशासन मेहरबान आसमान छू रहे जरूरी सामानों के दाम



सीतापुर। थोक दुकानदारो द्वारा खाने पीने,पुड़िया पान मसाला सहित जरूरी सामान की कीमतों में काफी बढ़ा चढ़ा कर मनमानी रेट पर बिक्री किया जा रहा है। नगर से लेकर कस्बो में जमाखोरी व कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। जमाखोरी करने के चक्कर में जनता को लूटा जा रहा है और सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे है। ऐसा लगता है प्रशासनिक अमले ने उन लोगों के आगे घुटने टेक दिए हैं। 

गौरतलब हो कि जैसे जैसे कोविड महामारी अपना भयानक रूप धारण कर रही है। वैसे वैसे नगर से लेकर कस्बे के ब्यापारी जरूरत सामग्री सहित थोक व्यापारी व अन्य सामानों के थोक व्यापारी जमाखोरी पर उतारू हो गए हैं। इस समय गुटखा के ब्यापारी मुहनागे दामो पर बेचने का काम कर रहे है जिससे छोटे दुकानदार महंगा सामान बेचने पर मजबूर है मंहगाई चरम पर है। सरसों तेल के दामो में इस बेतहासा वृद्धि हो गयी है आम आदमी मजबूर है। पिछले कई दिनों से लगातार प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। एक तरफ जनता कोविड महामारी से परेशान है उपर से बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। बावजूद इसके जनपद के आलाधिकारी जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही से आखिर क्यों कटरा रहे है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ