Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर के जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तो सरकार ने सोमवार को नये प्रभारी डीएम संजय कुमार खत्री की तैनाती



कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट.. 

 कुशीनगर जनपद के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने व चुनाव कराने हेतु लगातार भ्रमणशील रहने वाले डीएम एस०राजलिंगम कोरोना के चपेट में आकर संक्रमित हो गये । प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक निर्णय लेते हुए जनपद में कार्यवाहक डीएम के रुप में संजय कुमार खत्री को तैनात कर दिया है। इन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है। प्रभारी डीएम मूलतः राजस्थान प्रदेश के बाड़मेर से संबंध रखते हैं । संजय कुमार खत्री 2009 बैच के आईएएस हैं। वर्ष 2016 में ये गाजीपुर के डीएम रह चुके हैं। जालौन जनपद में बतौर प्रशिक्षु रहे एवं झांसी जनपद के सीडीओ पद पर तैनात रहे हैं। संजय कुमार की छवि काफी तेजतर्रार अफसर की है। अब कोरोना तथा पंचायत चुनाव के दोहरी चुनौती नवागत प्रभारी डीएम के उपर आ गयी है।इनके कार्यप्रणाली को जानने वाले बताते हैं की संजय कुमार खत्री मे पूरी क्षमता है की वे हर चुनौती से बखूबी निपट सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments