कुशीनगर /खड्डा :कथित मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आपत्तिजनक बातचीत का आडियो वायरल,पुलिस ने शांति भंग मे किया एक को चालान

कुशीनगर /खड्डा :कथित मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आपत्तिजनक बातचीत का आडियो वायरल,पुलिस ने शांति भंग मे किया एक को चालान



खडडा से बाबा की रिपोर्ट.. 

कुशीनगर/खड्डा :देश प्रदेश के चुनाव में धार्मिक आधार पर लोगो को अपने पक्ष में करने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी ,लेकिन अब यह रोग देश की आत्मा कहे जाने वाले गांव में पहुँच गया है। इसकी झलक कुशीनगर के खडडा क्षेत्र में वायरल एक वाइस रिकार्डिंग ने दिया है। इस आडियो की सत्य्ता कि हम पुष्टि नहीं करते हैं।

इस पंचायत चुनाव में एक वाइस रिकार्डिंग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,5 मिनट 57सेकेंड के इस रिकार्डिंग में खडडा थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गाँव में शामिल कोहरगड्डी का नाम लिया जा रहा है। इसमें कुछ लोग बातचीत करते हुए हिन्दुओं को भला बुरा कहते हुए कह रहे हैं की वो लोग एकजुट हो गये हैं। ऐसे में हम लोगों को सोचना होगा ,अगर हिन्दू प्रधान जीत गया तो घर मे गोश्त नहीं पक पाएगा,पुलिस चुल्हे पर से कड़ाही उठा ले जाएगी।इस बातचीत में एक व्यक्ति दावा करते हुए बड़े राजनितिक व्यक्ति का नाम लेकर किसी को पच्चीस लाख रुपये व पन्द्रह लाख रूपये देने की बात कह रहा है। इस रिकार्डिंग में बार बार मुस्लिमों को एकजुट होने की बात कही जा रही है साथ ही कुछ मुस्लिमों को दूसरे पक्ष में जाने पर अपशब्द कहा जा रहा है। इस बातचीत में अपशब्द व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। यह रिकार्डिंग इन दिनो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहभी पढें :महामारी से फरियादियो व स्वयं को बचाने के लिए खडडा पुलिस ने हथियार के जगह उठा लिया झाड़ू

अबतक राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर पर सुने जाने वाले इस तरह के शब्द अब हिन्दुस्तान की आत्मा कहे जाने वाले ग्रामिण क्षेत्र में पहुँच गया है।गंगा जमुनी सभ्यता के लिए मशहूर ग्रामीण अंचल में दोनो समुदायों के बीच धरातल पर खायी कितनी गहरी हो गयी है इस बातचीत से साफ पता चल रहा है।

बोले एस एच ओ 

थानाध्यक्ष खडडा आरके यादव का कहना है कि वायरल रिकार्डिंग की जांच की जा रही है ,इसमें कोहरगड्डी गाँव के एक युवक की पहचान होने पर गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा मे चालान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ