महामारी से फरियादियो व स्वयं को बचाने के लिए खडडा पुलिस ने हथियार के जगह उठा लिया झाड़ू

महामारी से फरियादियो व स्वयं को बचाने के लिए खडडा पुलिस ने हथियार के जगह उठा लिया झाड़ू



खडडा से बाबा की रिपोर्ट 

कोरोना महामारी से फरियादियो को बचाने के लिए पुलिस ने हथियार को किनारे रख हाथ में उठा लिया झाड़ू ।खडडा पुलिस कॆ इस कार्य की हो रही सराहना ।कुशीनगर जनपद के थाना खडडा में रविवार को अलग ही नजारा थाना ,एस एच ओ रामकृष्ण यादव हाथों में झाड़ू बाल्टी लिए कमरे की सफाई में व्यस्त थे ,साथ मे अन्य पुलिस जवान भी ,थाना आफिस ,आगंतुक कक्ष ,पुलिस मेस ,शौचालय, व कमरे के दरवाजा खिड़की ,आदि की सफाई व धुलाइ करके ,सेनटाईज करके वायरस को खत्म करने के अभियान मे जुटे रहे।



 एस एच ओ बताते हैं की थाने में प्रतिदिन क्षेत्र से फरियादी आते हैं व पुलिस जवान गश्त में रहते हुए जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं ऐसे में वायरस के थाना परिसर में आने का खतरा बना रहता है ,इसको संज्ञान में लेते हुए एडीजी महोदय व एसपी महोदय ने साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया था।



कोरोना महामारी से फरियादियो व खुद पुलिस जवानो को सुरक्षित रखने हेतु पुलिस के स्वयं सफाई करने का कार्य दूसरे लोगो को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रही है। 



इस सफाई अभियान में थानाध्यक्ष आर के यादव के साथ एस आइ पीके सिंह, जीतबहादूर यादव, सहित कार्यालय के कर्मचारी व महिला सिपाही शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ