प्रचार में उपद्रव,पुलिस ने फटकारी लाठियां, एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया, गांव में ही भिड़ गए प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक

प्रचार में उपद्रव,पुलिस ने फटकारी लाठियां, एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया, गांव में ही भिड़ गए प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक




बाराबंकी। प्रधानी के चुनाव प्रचार को लेकर दो उम्मीदवारों में कहासुनी हुई फिर ईंट पत्थर चले। मौके पर भारी पुलिस बल ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां भी फटकारी और बाद में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार करके किसी तरह विवाद को बढ़ने से बचा लिया।मामला रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव निवासी अवधलली सिंह तथा निवर्तमान प्रधान आनंद नारायण सिंह ने इस बार ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन किया है। नामांकन के पूर्व से ही दोनों पक्षों में तनाव था। शाम को अवधलली सिंह के परिजन अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए गांव में जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ते में चारपाई डालकर अवरोध पैदा कर दिया जिसके चलते दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई बाद में दोनों पक्षों से जमकर ईंट गुम्मे चलें। घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह रामसनेहीघाट दरियाबाद तथा जैदपुर के थानों के पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर करते हुए दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी अवध लली के बेटे विष्णु प्रताप सिंह की तहरीर पर निवर्तमान प्रधान आनंद नारायण सिंह अरुण प्रताप सिंह अभय प्रताप सिंह समर बहादुर सिंह अमर बहादुर सिंह व वीरेंद्र बहादुर सिंह तथा दूसरे पक्ष के आनंद नारायण सिंह की तहरीर पर विष्णु प्रताप सिंह देवेंद्र प्रताप सिंह त्रिवेणी प्रसाद सिंह अमित सिंह रामचंद्र सिंह व अश्वनी पाठक के विरुद्ध बलवा करने के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। सीओ ने तत्काल गम्भीर रुख न अपनाया होता तो गांव में भारी बवाल हो जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ