Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में मतदान दलों के मतदान कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण



सीतापुर। जिला विकास अधिकारी/सहा.प्रभारी अधिकारी (मत.कार्मिक) राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में 505 मतदान दलों के 2020 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान, रस्यौरा में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में 20 पीठासीन अधिकारी, 33 मतदान अधिकारी, प्रथम, 28 मतदान अधिकारी, द्वितीय एवं 22 मतदान अधिकारी, तृतीय कुल 103 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 एवं भारतीय दण्ड संहिता 1860 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 11.04.2021 से 15.04.2021 तक के 225 अनुपस्थिति कार्मिकों द्वारा उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के कार्यालयध्यक्ष को संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर संस्तुति सहित उपलब्ध कराने हेतु पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments