Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मेढ़ काटने से मना करने पर जानलेवा हमला, पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के विरूद्ध दर्ज हुआ केस



करनैलगंज, गोण्डा। खेत की मेढ़ काटने को लेकर उपजे विवाद में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर कुदाल से हमला कर दिया गया जिससे उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पहले उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पारा निवासी राम प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है जिसमें दिलशाद व दिलावर निवासी ग्राम तुल्ला पुरवा शामिल हैं। आरोप है कि दोनों उसके खेत की मेढ़ काटने लगे। मना करने पर उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे। यही नहीं, लाठी, डंडा, बेंत व कुदाल से उसके ऊपर हमला भी कर दिये जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने सीएचसी ले गई, जहां उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments