प्रत्याशी के निधन के चलते पुरैना ग्राम पंचायत में चुनाव स्थगित

प्रत्याशी के निधन के चलते पुरैना ग्राम पंचायत में चुनाव स्थगित



पयागपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विशेश्वरगंज ब्लाक के प्रधान पद के एक प्रत्याशी के निधन के चलते यहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फिर से चुनाव तिथि घोषित होने के बाद चुनाव कराया जाएगा। फिलहाल इन गांव में प्रधान का चुनाव न होने से लोगों में उत्साह का माहौल कम हो गया है। आपको बताते चलें कि जिले में 17 व 18 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन हुआ था। इसमें पुरैना ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी विपिन मिश्रा की मौत हो गई। जिला निर्वाचन विभाग की मानें तो राज्य निर्वाचन आयोग से पुन: पंचायत चुनाव की तिथि जारी की जाएगी।चौथे चरण के चुनाव में यहां मतदान नहीं कराया जाएगा। ग्राम पंचायत पुरैना में प्रधान पद के लिए जितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया वह मान्य होगा,वहीं नए लोगों का नामांकन भी लिया जाएगा।इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बद्री नारायण त्रिपाठी ने बताया कि विशेश्वरगंज के ग्रामपंचायत पुरैना प्रधान पद के प्रत्याशी का नामांकन के बाद निधन हो गया है। फिलहाल इन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। वहीं अन्य पदों के लिए चुनाव चलता रहेगा। चुनाव आयोग से नई तिथि मिलने के बाद प्रधान पद का चुनाव पुन: कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ