Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बाहर से आये प्रवासी मजदूरों पर निगरानी रखें अधिकारीगण-जिलाधिकारी




श्रावस्ती, जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली में दिनांक 20.04.2021 से 26.04.2021 तक कुल 06 दिन का लाकडाउन लगाया गया है। जिससे कि दिल्ली से आने वाले प्रवासी श्रमिक अपने घरों की ओर प्रस्थान करने की सम्भावना है। ऐसे में इस जनपद के मूल निवासी जो दिल्ली में नौकरी या रोजी रोजगार करते है, तो उनके अपने घर आने की प्रबल संभावना है।

        इस लिए कोविड-19 सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, भिनगा एवं इकौना को यह निर्देश दिया है कि ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों को तत्काल इस आशय की सूचना सम्प्रेषित कर दी जाए कि पूर्व में निर्गत निर्देशों के अनुसार बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को ग्राम के बाहर क्वारेंटाइन सेन्टरों में रोकते हुए कोविड टेस्ट (आर0टी0पी0सी0आर0) कराया जाए। यदि कोविड परीक्षण में निगेटिव पाया जाता है, तभी उन्हें घर जाने दिया जाए, अन्यथा कोविड के प्रोटोकाल के अनुरूप घर के बाहर क्वारेंटाइन सेन्टर पर निर्धारित अवधि के लिए रोका जाए।

      उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ाईपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है, और यह भी अपेक्षा है कि विगत वर्ष बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की सूची इस कार्यालय के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित को उपलब्ध करा दी जाए। तद्नुसार ग्राम सचिव और लेखपाल द्वारा अपने-अपने ग्राम के प्रवासी श्रमिकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनके आगमन की पूर्व सूचना प्राप्त कर ली जाए. ताकि प्रवासी श्रमिकों के आगमन पर किसी प्रकार की असमंजसपूर्ण स्थिति का सामना न करना पड़े तथा आर०टी०पी०सी०आर० रिपोर्ट निगेटिव आने तक उनको क्वारेन्टाइन किया जाए।

Post a Comment

0 Comments