कुशीनगर :आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ की एक महत्वपूर्ण बैठक

कुशीनगर :आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ की एक महत्वपूर्ण बैठक



जनपद कुशीनगर के थाना परिसर जटहा बाजार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष जटहा बाजार नंदा प्रसाद के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के चौकीदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक थाना परिसर में की गई । बैठक में श्री प्रसाद ने सभी चौकीदारों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के टिप्स देते हुए कहा कि चौकीदार पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है चौकीदार गांव और क्षेत्र की समस्याओं अपराधियों की सूचना थाने पर पहुंचाता है जिससे अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस कामयाब होती है। श्री प्रसाद ने आगे कहा कि पंचायत चुनाव में जिस चौकीदार का योगदान बढ़िया रहेगा उसे चिन्हित कर इनाम दिया जाएगा इसके पूर्व में थानाध्यक्ष श्री प्रसाद द्वारा चौकीदारों को एक बार पुरस्कृत किया गया था । चौकीदारों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी चौकीदार किसी भी प्रत्याशी या समर्थक के बहकावे में ना आवे तथा प्रत्याशियों द्वारा अगर शराब मांस मछली रुपया मतदाताओं में वितरण किया जा रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल हमारे निजी नंबर पर उपलब्ध करा दें चौकीदार का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा । चौकीदारों को आगे बताते हुए श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि हर चौकीदार के पास एक छोटी वाली डायरी होनी चाहिए डायरी में उसका स्वयं का मोबाइल नंबर व थाने के बीट के कर्मचारियों पुलिस सब इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर जरूर अंकित होना चाहिए । तथा लाल साफा और डंडा साथ में होना चाहिए इससे दूर से देखने वाला ही देख यह समझले कि उक्त व्यक्ति चौकीदार है चौकीदार अपनी पहचान खोते जा रहा है पहचान को बरकरार रखने की आवश्यकता है अराजक तत्वों से डरे मत मेरा नंबर ले ले कभी भी किसी भी समय हमें फोन कर सूचना दें ।        इस मौके पर थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक /चौकी प्रभारी कटाई भरपूरवा राकेश कुमार यादव उप निरीक्षक रनबीर उप निरीक्षक संदीप सिंह हेड कांस्टेबल/ प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार सोनकर कांस्टेबल अरशद कांस्टेबल कमरुल हसन हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह हेड कांस्टेबल कैलाश प्रसाद हेड कांस्टेबल संतोष प्रजापति हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव कांस्टेबल चालक विजय कुमार कांस्टेबल मु0 राजू कांस्टेबल राकेश कुमार यादव प्रथम कांस्टेबल गोपीनाथ कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार महिला कांस्टेबल उपासना गुप्ता तथा चौकीदार वीरेंद्र प्रसाद चौकीदार प्रेम कुमार चौकीदार राजेश्वर चौकीदार चंद्रशेखर चौकीदार जामदार अंसारी चौकीदार राजेंद्र यादव चौकीदार नगीना प्रसाद चौकीदार सुरेश गुप्ता चौकीदार सुदामा पाल चौकीदार राजेंदर महिला चौकीदार बिंदा देवी महिला चौकीदार मीना कुमारी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में थाना क्षेत्र के चौकीदार व थाना के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ