Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बंद पड़े भठ्ठे पर चटक रही थी अवैध असलहा की फैक्ट्री, पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़, फिर....



सलोन। रायबरेली। जहां एक तरफ जिले में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी और प्रशासनिक अमला नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने में जुटा था तो वहीं सक्रिय सलोन पुलिस नामांकन प्रक्रिया पूरा कराने के साथ-साथ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के एक बंद पड़े भट्ठे में चटक रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने अवैध असलहों के साथ अर्धनिर्मित असलहा व उपकरणों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है पुलिस टीम ने भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध असलहे व उनके बनाने के उपकरण बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अंदाबाद निवासी राघवेंद्र पटेल उर्फ राघव पुत्र इंद्रपाल पटेल को सलोन कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते हुए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस बनाने के उपकरण सहित मानिकपुर रोड के पास बंद भट्टे के करीब से गिरफ्तार किया है। युवक के पास आठ अवैध तमंचे, एक पिस्टल व कारतूसों के साथ ही असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक अवैध असलहा फैक्ट्री को संचालित करता था। सीओ सलोन ने बताया कि पकड़ा गया युवक पर पूर्व से आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है। 


Post a Comment

0 Comments