Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पानी की तलाश में निकले हिरन को कुत्तों ने नोचकर किया घायल



करनैलगंज, गोण्डा। पानी की तलाश में भटक रहे हिरन को कुत्तों ने दौड़ा लिया और नोचकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने उसका इलाज करवाकर अपने कब्जे में ले लिया है।घटना विकास खंड करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम बबुरास के मजरा भया पुरवा के पास की है। पानी की तलाश में यहां एक हिरन गांव के समीप आ गया, जिसे देखते ही गांव के कुत्तों ने दौड़ा लिया और नोचना शुरू कर दिया। हिरन को कुत्तों के बीच में फंसा देखकर वहां के निवासी पीडी दूबे, सुशील, अमर, गंगा दूबे, विवेक, दुर्गेश आदि ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। तब तक कुत्तों ने उसे नोचकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया। साथ ही वन कर्मी उसे अपने कब्जे में करके साथ लेकर चले गये।वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि हिरन का इलाज कराकर बसेहिया नर्सरी पर रखा गया है। स्वस्थ हो जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments