Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बाजार में नल न होने से बूंद बूंद पानी को तरह रहे ग्रामीण, लेकिन...?

 


बिसवां/ सीतापुर। ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत बिसवां महमूदाबाद रोड के भिटौरा गांव के पास लग रही साप्ताहिक बाजार में करीब एक साल से नल नही है जिससे बाजार में आने वाले ग्राहक व दुकानदार पानी के बिना काफी परेशान है मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत भिटौरा के पास साप्ताहिक बाजार मंगलवार व शनिवार को लगती है उक्त बाजार में करीब 1साल पहले नल खराब हो गया था जो गायब भी हो गया है मगर दूसरा नल आज तक नही लगवाया गया जिससे बाजार में आने वाले दुकानदार व ग्राहक बिना पानी के काफी परेशान रहते ह मिठाईै दुकानदार जंगली ,सुफियान रमाकांत मौर्य शिवम आदि ने बताया कि हम लोग पानी के बिना काफी परेशान रहते है भीषण गर्मी पड़ रही है मगर शिकायत के बावजूद आज तक किसी नेता या अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया है अधिकारियों को पानी की जल्द व्यवस्था करवानी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments