महोली/सीतापुर। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर महोली विकासखंड में चुनाव संपन्न में कराने के लिए निर्देशक मत्स्य विभाग अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व उप जिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर ने मतगणना स्थल सहित ब्लॉक कार्यालय में हो रहे नाम निर्देशन पत्र का निरीक्षण किया। मालूम हो कि अभी तक मतगणना स्थल नगर के कृषक इंटर कॉलेज में बनाया जाता था लेकिन इस बार शासन की गाइडलाइन के अनुसार आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कृषक इंटर कॉलेज में मतगणना केंद्र नहीं बनाया गया है वहीं नगर से सटे बड़ागांव रोड पर एपिक ग्लोबल स्कूल को जिला अधिकारी की अनुमति से मतगणना केंद्र बनाया गया है। निर्वाचन अधिकारी अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जहां मतगणना केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया वहीं ब्लॉक परिसर में उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन निर्देशन पत्र खरीद में भीड़ देखकर वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को दो गज की दूरी बना कर नामांकन निर्देशन पत्र वितरित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजकुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओम प्रकाश शर्मा ,अनूप कुमार गुप्ता सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ