दबंगों का हौसला बुलंद, घर में सन्नाटा पाकर घर में घुस जाते हैं महिला से जबरदस्ती रेप करने का करते हैं प्रयास

दबंगों का हौसला बुलंद, घर में सन्नाटा पाकर घर में घुस जाते हैं महिला से जबरदस्ती रेप करने का करते हैं प्रयास



शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बड़े गांव की रहने वाली फरजाना बानो पत्नी मेहताब आज यहां जिला कार्यालय पर पुलिस अधिक्षक के यहां हाजिर हो कर शिकायत की है कि लगातार पिछले कई हफ्तों से उक्त मोहल्ले के दबंग मेराज ,सिराज पुत्र गण मिट्ठू,व अकमल, अजमल पुत्र गण अजीम व आसिफ तथा तीन चार अज्ञात लोग घर में सन्नाटा पाकर उसके घर में घुस जाते हैं तथा उसके साथ जबरदस्ती रेप करने का प्रयास करते हैं ,चिल्लाने पटकने पर शोर-शराबा पर वह भाग तो जाते हैं लेकिन धमकी देते हैं कि मेरा पुलिस वाले कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे हम लोग इसी तरीके से छेड़खानी करेंगे ।इससे तंग आकर आज फरजाना ने अपने पति व सास के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

एक तरफ जहां जिले में बढ़ती हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है ,वही पुलिस द्वारा यह दम भरना कि हम महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं थानो पर महिला डेस्क स्थापित की जा रही है, 1090 का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन यह सारी चीजें हौसला बुलंद बदमाशों के लिए बौने नजर आ रहे हैं। अगर समय रहते शाहगंज पुलिस उक्त आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो यह हौसला बुलंद बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं और पुलिस हमेशा की तरह घटना होने के बाद ही डंडा पिटती नजर आएगी। इस बाबत जब सी ओ शाहगंज से पूछा गया 

तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत आने पर उक्त बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ