जिला कोरोना अस्पताल का कंट्रोल एसडीएम अरविन्द कुमार के हाथो में

जिला कोरोना अस्पताल का कंट्रोल एसडीएम अरविन्द कुमार के हाथो में

.         एसडीएम खडडा अरविन्द कुमार । फाइल फोटो


कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

एसडीएम खडडा अरविन्द कुमार को जिला कोविड अस्पताल कंट्रोल रूम का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

अपने अद्भुत कार्य क्षमता के चलते जनता में काफी लोकप्रिय एसडीएम खडडा अरविन्द कुमार को इस संकट काल में एक और जिम्मेदारी सौपी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी आदेश में एसडीएम अरविन्द कुमार को जिला कोविड अस्पताल के कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ,इनके सहयोग के लिए डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा को लगाया गया है। अरविन्द कुमार से अपेक्षा की गयी है कि प्रतिदिन कंट्रोल रूम से कोरोना रोकथाम हेतु किए गये कार्य व अन्य महत्वपूर्ण सूचना प्रेषित करेगे। कंट्रोल रूम का प्रभार अरविन्द कुमार जैसे होनहार अधिकारी के हाथ में आने के बाद लोगो में उम्मीद जग गयी है की कोरोना महामारी के कंट्रोल करने में इनका सर्वश्रेष्ठ योगदान रहेगा ।और इसका प्रमाण तब देखने को मिला जब प्रभार मिलते ही एसडीएम ने विना समय गंवाए अस्पताल का दौरा कर मरीजों के चल रहे उपचार व व्यवस्था की जांच परख शुरू कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ