कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट
ट्रेक्टर लेकर जा रहे चालक के उपर कूद गया बंदर ,हड़बड़ाहट में चालक ट्रेक्टर सहित गड्डे मे चला गया ,ट्रेक्टर पलटने से दबकर दर्दनाक मौत हो गयी ।खडडा विकास खंड के ग्राम सभा कटाई भरपुरवा निवासी हरिओम कुशवाहा उम्र 20वर्ष रविवार को ट्रेक्टर लेकर बिहार के पिपरासी थाना क्षेत्र की सीमा में गंडक नदी पर बने पिपरा पिपरासी तटबंध के रास्ते कही जा रहे थे,इसी बीच एक पेड़ से बंदर सीधे हरिओम के उपर कूद गया ,अचानक इस घटना से हरिओम सदमे में आकर ट्रेक्टर से संतुलन खो दिये और ट्रेक्टर तटबंध के नीचे गहरे स्थान पर जा कर पलट गया ,इसके नीचे हरिओम दब गये , आसपास के लोग बचाव हेतु दौड़कर पहुँचे लेकिन हरिओम को बचाया नहीं जा सका।सूचना मिलते ही मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया । विहार के पिपरासी थाने के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना को देखने व सुनने वाले यह कह रहे हैं कि मौत किस बहाने आ जाय किसी को पता नहीं चलता।
0 टिप्पणियाँ