जनपद में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, लोगों की चिंता बढ़ाई

जनपद में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, लोगों की चिंता बढ़ाई



सीतापुर। बुधवार को आई रिपोर्ट फिर से चिंता बढ़ाने लगी है। रविवार को जो जांच रिपोर्ट आई, उसमें नए मरीजों की संख्या बीते दो दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। वहीं कोरोना मरीजों की मृत्यु का क्रम भी जारी है। यहां बता दें कि बीते दो दिनों से कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। जहां सोमवार को जिले में 156 मरीज पाए गए थे जबकि मंगलवार को यह संख्या घटकर 56 पहुंच गई। इससे जिले ने राहत की सांस ली, लेकिन बुधवार को जो जांच रिपोर्ट आई, उसमें यह आंकड़ा उछाल मार गया। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले भर में 215 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। वहीं कोरोना से जान बीते चौबीस घंटो ंमें 2 कोरोना पीडि़तों की मौत हुई है। इससे मरने वालों की संख्या 120 से बढ़कर 122 हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ