खेत की सिंचाई करते समय करंट लगने से किसान की मौत

खेत की सिंचाई करते समय करंट लगने से किसान की मौत



गोण्डा। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह गन्ने की फसल की सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना क्षेत्र के दिगपाल पुरवा सोनौली मोहम्मदपुर गांव के निवासी 42 वर्षीय सन्तोष कुमार सिंह पुत्र रामयज्ञ की करंट लगने से मौत हो गई। भतीजे अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उसके चाचा सुबह 6 बजे गन्ने की सिंचाई के लिए पानी का मोटर खेत में लगाए थे। खेत में ही हाईटेंशन तार है। तार अचानक टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ