Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कम्प्यूटर जगत के खबर का असर: चुनावी रंजिश मे अधेड़ के साथ मारपीट मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर ,एक आरोपी गिरफ्तार



 कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट.. 

कुशीनगर /खड्डा :चुनावी रंजिश मे अधेड़ को मारपीट कर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने प्रधान के पक्ष के तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्जकर ,एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात कुनेली पट्टी गाँव में प्रधानी चुनाव को लेकर हुए विवाद में दलित समुदाय के रामचंद्र कनौजिया को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया था।परिजनो ने चाकू मारने की बात कही थी। जानकारी होने पर सीओ खडडा शिवाजी सिंह ,थानाध्यक्ष आरके यादव,एस एस आइ पीके सिंह ने गाँव में पहुँच मामले को शांत कराते हुए घायल रामचंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ तो पुलिस को तहरीर देते हुए तीन लोगों को नामजद किया गया । पुलिस ने निर्वाचित प्रधान के परिजन उमेश ,द्वारिका ,एवं विजयी के विरुद्ध मारपीट व दलित उत्पीड़न की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया । इस खबर को हमारे लोकप्रिय कम्प्यूटर जगत ने सबसे पहले प्रकाशित किया था।थानाध्यक्ष आरके यादव के मुताबिक तीन मे से एक आरोपी द्वारिका को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य दो की सरगर्मी से तलाश चल रही है। मुकदमे की विवेचना सीओ साहब करेंगे।

Post a Comment

0 Comments