camp: उच्चनागरिक बनाने का सशक्त माध्यम है स्काउट गाईड:अखिलेश

camp: उच्चनागरिक बनाने का सशक्त माध्यम है स्काउट गाईड:अखिलेश


camp: नगर में स्थितिइंडियन पब्लिक स्कूल हाटा में चल रहे तीन दिवसीय स्काउटगाइड शिविर का समापन स्काउट-गाइडों द्वारा बनाये गये आकर्षक टोलियों का निरीक्षण के दौरान किया गया। 

 स्काउट-गाईड के मुख्य अतिथि फारेस्ट रेंजर कुशीनगर अखिलेश दुबे व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजय सोनकर रहे। इस मौके पर प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट गाइडों को प्रतिज्ञा, वचन, उद्देश्य, इतिहास, टेंट निर्माण, गांठें बंधन, पिरामिड और मीनार सहित आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टोलियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया।

स्काउट-गाईड शिविर के समापन के मौके पर उपस्थित स्काउट गाईडो को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि अखिलेश दुबे ने कहा कि उच्च नागरिक बनाने का सशक्त माध्यम स्काउट गाईड है। बालक, बालिकाओं में पाठय सहगामी क्रिया क्लापो, अनुशासनशीलता और अच्छे नागरिक होने का विकास स्काउट गाईडिंग के माध्यम से किया जा सकता है। बालक बालिकाओं में स्काउट-गाईडिंग के माध्यम से सर्वागीण विकास के क्रम में अध्यात्मीक विकास भी होता है। 

विशिष्ट अतिथि समाज सेवी विजय सोनकर ने कहा कि स्काउट-गाईड बच्चों में अनुशासन का बोध कराता है। शिविर के दौरान बच्चो ने अपने हुनर का अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उनके अन्दर सिखने की क्षमता जागृत हुयी है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रवन्धक डॉ ज्ञानेश सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस दौरान संतोष सिंह,जगजीवन मिश्र व स्काउट-गाईड प्रशिक्षक सहित पूजा चौधरी प्रधानाचार्य, वी वी सिंह, रोहित सिंह, इरफान अली, नवीन श्रीवास्तव, रामदीहल चौहान,राजू विश्वकर्मा अंगद कुमार,अभय प्रताप सिंह, सचिन देव, अभिषेक सिंह, मोहित गुप्ता, सूर्यभान सिंह, रितेश पासवान, विवेक नाथनी, जयश्री, स्वर्णलता सिंह, रोशनी ठाकुर,अंकिता सिंह, प्रतिभा सिंह, सोनी राव, संजना सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ