अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर खड्डा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर खड्डा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर  खड्डा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा 


खड्डा(सुदामा सिंह पटेल ) :जनपद कुशीनगर अंतर्गत तहसील खड्डा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कल दिनांक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी को तहसीलदार द्वारा एक ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग किया

बताते चलें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिनांक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को तहसील खड्डा में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस दौरान ममता बनर्जी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए  बताया कि बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेश खाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ उनकी सामूहिक अस्मितस्ता का हनन एवं उनके परिवारों पर सुनियोजीत कर अत्याचार पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।


 पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा हिंदू घरों से जबरन नाबालिक कन्याओं व महिलाओं को अपहरण करके सत्तारूढ़ पार्टी कार्यालय के द्वारा अत्याचार ,दुराचार किया जा रहा है। पीड़ितों में अधिकांश महिलाएं एवं पिछले अनुसूचित वर्ग की हैं जो कि उसे अत्याचार से तंग आकर कई परिवार संदेशखाली से पलायन कर रहे हैं जहां राज्य की पुलिस उचित कानूनी कार्यवाही करने में विफल रही है ।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग किया है,- राज्य सरकार की संलिपिटता को ध्यान में रखते हुए संदेशखाली के पूरी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच केंद्रीय एजेंटीयों द्वारा कराया जाए एवं दोषियों के ऊपर शीघ्र कार्यवाही किया जाए, संदेशखाली की महिलाओं के ऊपर हुई हिंसा एवं दुराचार की घटनाओं की वास्तविकता को निर्भरता पूर्वक शासन प्रशासन एवं न्यायिक संस्थाओं तक पहुंचाने हेतु हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जाए,


 न्याय की सुगमता हेतु पीड़ित महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कराई जाए, बरसों के मानसिक शोषण से धीरे-धीरे उबरने हेतु इन महिलाओं को मनोचिकित्सकों द्वारा परामर्श सूत्रों की भी सुविधा प्रदान की जाए, 


भयमुक्त संदेशखाली बनाने में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि परिवारों की पलायन पर विराम लगाया जा सके, इस दौरान अनुभव सिंह( प्रदेश कार्य समिति सदस्य,)आदित्य सिंह (नगर मंत्री), समर मद्धेशिया, नवीन दुबे ,राजवीर गुप्ता,नानू ,कान्हा ,दधीचि आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ