जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहां में करोङो की लागत से बना पिपा का पुल जो नदी के उस पार कयी ग्राम सभा को जोडता हैं लेकिन आज नारायणी नदी में मात्र कुछ ही पानी बढ़ने से लोगों को अब पानी के रास्ते पिपा के पुल पर चढ़ने को मजबूर हो गये हैं दुसरे छोर पर बना पिपा पुल पर एक तरफ नदी में धीरे-धीरे पानी बिलिन होता जा रहा है । यहा के लोगों का कहा है कि दोनों पिपा पुल के बिच में खाली जगह में जब-जब नदी में थोड़ा भी पानी बढे तो लोगों को आने जाने में पानी के रास्ते जाना पङेगा जबतक सही रुप से निर्माण कार्य नही किया जाएगा तब तक यही दुर्दशा का सामना करना पङेगा ।
0 टिप्पणियाँ