Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर: पिकअप में लाद कर लादकर पटना भेजी जा रही करीब 10 लाख की शराब को पुलिस ने पकङा


कुशीनगर के हेतिमपुर के पास पिकअप में लाद कर  लादकर पटना भेजी करीब 10 लाख की शराब पकड़ी गई है। यह शराब एटीएम मशीन बताकर दो बड़े वक्सों में पैक की गई थी। वाणिज्य कर विभाग की सूचना पर आबकारी विभाग ने तस्कारी की जा रही शराब कब्जे में ले ली है। आबकारी विभाग ने इस मामले में पडरौना कोतवाली थाने में वाहन मालिक व चालक के खिलाफ तस्करी का केस दर्ज कराया है।


वाणिज्य कर विभाग की टीम रविवार को हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास माल लदे वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक बड़ी पिकअप गुजरी। गाड़ी में दो बड़े बक्से पैक थे। चालक ने बताया कि दोनों बक्सों में एटीएम के पार्ट हैं। जीएसटी के पेपर नहीं दिखा सका। एक पेपर दिखाया जिस पर भारत सरकार लिखा गया था। इसी पर लिखा था कि दो एटीएम के पार्ट पटना भेजे जा रहे हैं। यह भी लिखा था कि दोनों बक्से चंडीगढ़ से भेजे जा रहे हैं।


वाणिज्य कर विभाग ने गाड़ी को जब्त कर लिया और पडरौना स्थित वाणिज्य कर कार्यालय पहुंची। देर शाम को चालक खाना खाने के नाम पर फरार हो गया। सुबह तक नहीं लौटा तो अधिकारियों को शक हुआ। तब सोमवार को दोनों बक्से खोले गए। इनमें 123 पेटियों में अंग्रेजी शराब मिली। अधिकारियों ने इसकी सूचना
पुलिस व आबकारी विभाग को दी। आबकारी इंसपेक्टर सत्येन्द्र प्रताप की तहरीर पर पडरौना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।


Post a Comment

0 Comments