Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस ने दो शातिर चोर चोरी की हुयी ट्रक,18 टन सरिया सहित किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक को उ0नि0 विनोद कुमार राय, उ0नि0 मनोज कुमार सिंह , हे.का. देव नारायनपाल , हे.का. कमालुदीन खाँ , का. मिथिलेश कुमार ,का. रवि शंकर साह , हे.का. नारायन यादव रवाना होकर क्षेत्र में मामूर होकर गोविन्दासपुर पुल के नीचे अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि टिकारी थाना सिकरारा से सरिया लदी ट्रक जो चोरी हुई थी वह ट्रक इटहरा ढाबे के बगल में खड़ी है तथा एक दूसरी ट्रक भी खड़ी है जिस पर चोरी की सरिया पलटकर ले जाने की फिराक में है इस सूचना पर मौके पर पहूंचकर सरिया लदी ट्रक नं. UP 63D9627 बरामद की तथा मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार किया गया एवं खाली ट्रक भी कब्जा पुलिस में लेकर फर्द तैयार की गयी। (कुल बरामदगी कीमत 23 लाख रूपये)


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-


1. आले हसन पुत्र सत्तार अली ग्राम राम पुर परोवाथाना मंधाता प्रतापगढ़ 2
2. एजार अहमद पुत्र मोहम्मद अली उर्फ मोहर अली ग्राम थरिया  सुल्तानपुर  परानीगंज प्रतापगढ।


आपराधिक इतिहास- 


1. मु.अ.सं. 49/20 धारा 379/411 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0 सं062/2020 धारा 41/411 भादवि थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर


बरामदगी का विवरण –


1. चोरी गयी ट्रक नं. UP 63D9627 कीमती 15 लाख
 2.चोरी गयी 18 टन सरिया कीमती 08 लाख
 3. ट्रक संख्या GJ9Z6696


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण


1.उ0नि0 निनोद कुमार राय, थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
3.हे.का.नारायण यादव, .का. कमालुदीन खाँ, का. देव नारायण पाल, का. मिथिलेश कुमार,
 का. रवि शँकर साह थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।


Post a Comment

0 Comments