Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बगहा :मेहंदी-कहरगड्डी में विधुत स्पादंश से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत या आशंका जांच का विषय


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


शनिवार की सुबह चौतरवा थाना क्षेत्र के मेहदी- कहरगड्डी गाँव में विधुत स्पादंश की चपेट मे आने से एक 45 वर्षिय व्यक्ति की मौत या आशंका जाच का विषय बना हुवा है जबकि मृत ब्यक्ति का शव सरेह के खेत से  पुलिस ने बरामद किया है वही इस घटना की पुष्टि  पंचायत के मुखिया पलक भारती व मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया है जो घटना के सम्बंध में उन्होंने बताया कि मेहंदी-कोहरगड्डी गाँव के तेज सिंह सुबह में अपने खेतों के तरफ गए थे तभी अचानक विधुत स्पादंश के चपेट में आ जाने से हुए होगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है वही मृतक का परिजनों का कहना है कि विपक्षी गगनदेव राव के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर हमेशा झगड़ा झंझट होते रहता था जिन्होंने खेत मे बिजली चोरी कर रात्रि के समय मे पनवट किया करते थे जिसमें नगा तार का इस्तेमाल भी किया जा रहा था जो जाच का विषय बना हुवा है चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मृत व्यक्ति की शव को बरामद कर लिया गया है तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही इसका खुलासा हो सकता है
 उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के परिजनों के तरफ सेआवेदन प्राप्त हुवा है जिस पर fir कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।


Post a Comment

0 Comments