Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बगहा: स्काउट बच्चो द्वारा  क्वारेनटाईन सेंटर पे मस्क का वितरण किया गया



विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चमी चम्पारण बिहार


शनिवार को राजकीय उत्क्रमित उच्य विद्यालय चंद्रहा क्वरेटाईन सेंटर पर भारत स्काउट और गाइड प० चम्पारण द्वारा श्री राजबली यादव सहायक जिला संगठन आयुक्त( स्काउट) के मार्ग दर्शन में ग्राम पंचायत चंद्रहा के मुखिया पति श्री शंभू साह के साथ बथुवरिया थाना के पुलिस बल के समक्ष 65 सदस्यों को मस्क का वितरण किया गया।ये मस्क उत्क्रमित उच्य विद्यालय कावलापुर बाजार के स्काउटो के द्वारा निर्माण किया गया था।राज्य के आदेशा अनुसार जिला मुख्य आयुक्त श्री संजय राय,विशिष्ठ अतिथि केदार नाथ चौबे ,जिला संगठनआयुक्त स्काउट आधा शार्मा, के मौखिक आदेश पर मस्क वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ।मौके पर निर्भय कुमार,नुरह्ममद अंसारी का कार्य सराहनीय रहा।श्री यादव का कहना है की अगर करोना से बचना है।मुंह पर मस्क लगाना होगा सामाजिक दूरी को ध्यान रखना होगा।


Post a Comment

0 Comments