Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बैंकों में उमड़ी भीड़, पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी सलाह

जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में इलाहाबाद बैंक में जनधन खाते से धनराशि निकालने के लिए  डिस्टेंसिंग का पालन कराया। हालांकि,कुछ बैंकों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हुआ, जो कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में ठीक नहीं है।


केंद्र सरकार ने जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले लाभार्थियों के खाते में 500-500 रुपये डाले हैं। इसके साथ ही महिलाओं को अतिरिक्त 1000 रुपये देने की घोषणा की है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने की वजह से लोगों के काम-धंधे बंद हैं। ऐसे में बैंकों में जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।  बैंक खुलने से पहले ही ग्राहकों की लाइन लग गई। महमूदाबाद में स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने पुलिस ने डिवाइटर पर लोगों को बिठाकर सामाजिक दूरी का पालन कराया।


लगातार लोगों से कहा जाता रहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हालांकि, कुछ बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। 


जिला संवाददाता उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments