गिद्ध पक्षी मिलने से रेता क्षेत्र में हडकम्प,सूचना मिलने पर रेजर खड्डा ने लिया कब्जे में

गिद्ध पक्षी मिलने से रेता क्षेत्र में हडकम्प,सूचना मिलने पर रेजर खड्डा ने लिया कब्जे में


जनपद कुशीनगर में उ०प्र० व बिहार सीमा से सटे नारायणी नदी पार शाहपुर मे शनिवार सुवह टैग लगे विलुप्त प्रजाति के गिद्ध पक्षी को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने से सनसनी फैल 
 उक्त पक्षी के दोनों पंख में टैग लगा हुआ  और उसके शरीर में ऊपर बेल्ट से जीपीएस  बंधा हुआ था।जिस पक्षी को देख ग्रामीणों डरे हुए थे । ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दिया।सूचना के बाद मौके पर वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बी के यादव सहित बनकर्मीयो टीम पहुच कर गिद्ध को अपने कब्जे मे कर लिया  है।


मौके से ही इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया।उसके बाद  पक्षी को उठाकर रेंज कार्यालय खड्डा लाया गया। उक्त पक्षी के दोनों पंख में पीले रंग का टैंग लगा हुआ है जिसमे अंग्रेजी में C-7  लिखा है और उसके शरीर पर जीपीएस लगा हुआ है इस बावत  वन क्षेत्राअधिकारी  वी के यादव ने बताया कि पक्षी गिद्ध है उसके दोनों पंखों में टैंग व शरीर पर जीपीएस लगा हुआ है घबराने की जरूरत नही है टैग लगा गिद्ध दुधई क्षेत्र मे मिला था इस पक्षी की जानकारी उच्चाधिकारियों को बता दी गयी है। फिलहाल पक्षी गिद्ध को वन रेंज कार्याल खड्डा में रखा गया हैं।


आनंद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ