Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

क्रांतिकारी गरीबसेवा संस्थान द्वारा परम पूज्य बाबा जय गुरुदेव की वर्शी के उपलक्ष्य में राहगीरों को शरबत किया वितरण


आज हरदोई के ग्राम रामपुर अठगवाँ में संस्थान के संस्थापक/संचालक मुकेश विक्रम सिंह व राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश विक्रम सिंह ने गाँव के लोगों की सहायता और मदद से लोगों को शरबत वितरण किया उन्होंने बताया की इस कोरोना जैसी महामारी के चलते समाजसेवियों को बहुत सी सावधानियों को बरतने की ज़रूरत है हर प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाये इसी में सभी की भलाई है उन्होंने कहा की मैं मुकेश विक्रम सिंह संस्थापक संस्थान यह सपथ लेता हूँ कि किसी भी ज़रूरत मंद व्यक्ति को अपने संज्ञानात्मक भूखा नहीं सोना पड़ेगा जेष्ठ माह के गुरूवार को संस्थान के तत्वावधान में लोगों को सरबत वितरण किया गया इस मौक़े पर संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश विक्रम सिंह राष्ट्रीय महासचिव दीपक सिंह गौर धीरेंद्र सिंह शौरव सिंह अमर सिंह अमित सिंह पारुल सिंह आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments