महराजगंज के क्‍वारंटीन सेंटरों में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अलग-अलग प्रदेशों से आए थे

महराजगंज के क्‍वारंटीन सेंटरों में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अलग-अलग प्रदेशों से आए थे


महराजगंज में गुरुवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राहत वाली बात यह है कि ये सभी गांव नहीं पहुंच पाए थे। बाहर से आने के बाद इन सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्षण देख जिला मुख्यालय के समेकित विद्यालय में मेडिकल क्वारंटीन करा दिया था। 18 मई को जांच के लिए इन सभी का नमूना बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था, जिसमें ये सभी संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को जो आठ संक्रमित मिले हैं उनमें से एक सिसवा ब्लाक के पिपरा बाजार के टोला रमपुरवा का रहने वाला है। वह बड़ौदा से आया था और समेकित विद्यालय में क्वारंटीन था। नौतनवा क्षेत्र के नरायनपुर गांव के एक युवक में संक्रमण मिला है। वह हैदराबाद से आया है। घुघली क्षेत्र के पकड़ियार विशुनपुर गांव के दो युवक संक्रमित मिले हैं। ये दोनों लुधियाना से आए हैं। बृजमनगंज क्षेत्र के बहदुरी गांव निवासी एक दम्पति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। ये दोनों मुम्बई से आए हैं। इसी क्रम में बृजमनगंज के ही सोनचिरैया निवासी युवक भी संक्रमित मिला। यह पांच मई को भिवंडी से आकर क्वारंटीन था। वहीं, सिसवा क्षेत्र के खेसरारी टोला भरपटिया का रहने वाला संक्रमित भी मुम्बई से आया है। वह 13 मई को जिले में आया था ।


गांव में नहीं पहुंच पाए थे संक्रमित,


मेडिकल क्वारंटीन थे बड़ौदा, हैदराबाद, भिवंडी, लुधियाना व मुम्बई से संक्रमित होकर आए आठ लोगों में सात लोग आठ मई को जिले में आए थे। एक मुम्बई से आया संक्रमित 13 मई को जिले में आया था। सभी की स्क्रीनिंग के बाद लक्षण संदिग्ध देख स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला जेल के समीप समेकित विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट किया था। मेडिकल कालेज भेजे गए नए मरीज गुरुवार को जिले में मिले आठ संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया। इससे पहले भी जिले के 15 मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ