Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर/खड्डा:खाना बनाते समय रसोई गैस लीक होने के कारण लगी आग से दम्पति समेत उनके तीन बच्चे बुरी तरह झुलसे


खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना में खाना बनाते समय रसोई गैस लीक होने के कारण लगी आग से दम्पति समेत उनके तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गये। सभी को सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बच्चों की हालत चिंताजनक बतायी है। पिपराईच निवासी विजय खड्डा स्टेशन पर कैंटीन चलाता है। लॉकडाउन के बाद ट्रेन बंद होने के चलते वह स्टेशन के पूरब सोहरौना मौजा में एक खाली पड़े कमरे में परिवार के साथ रह रहा था। रविवार को दोपहर में उसकी पत्नी रीमा गैस चूल्हे पर खाना बनाने के लिए ज्यों माचिस जलायी गैस लीक करने से आग लग गयी। तीन बच्चे उसके पास ही बैठे थे। आग की चपेट में आकर रीमा व उसके तीन बच्चे सत्यम, शिवम व सुन्दरम झुलस गये। विजय घर से बाहर था। थोड़ी दूर पर था। शोर सुनकर पहुंचा और जलता सिलेंडर उठा कर बाहर फेंक दिया। इस दौरान वह भी झुलस गया। आस पास के लोगों ने बालू आदि डाल कर आग बुझाया। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। झुलसे लोगों को एंबुलेंस से तुर्कहा सीएचसी पहुचाया गया। पुलिस को डॉक्टरों ने बताया कि महिला व पति दस से बीस फीसदी ही जले हैं, बच्चे 30 फीसदी से अधिक झुलस गए हैं। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दंपत्ति व उनके बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


आनंद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments