Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दृढ़ संकल्प शक्ति और जनकल्याण की भावना से घर-घर पहुंची तुलसी


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में पिछले 2 सप्ताह से तुलसी पौधे वितरण का कार्यक्रम अत्यंत रोचक और उत्साह के साथ संपन्न हुआ । तुलसी की दिव्यता एवं उसके चमत्कारी गुणों को जानकर लोग अब उसे एक साधारण छोटा पौधा नहीं ,बल्कि भगवान नारायण की प्रिया और कृष्ण की भक्ति मानकर स्वास्थ्य रक्षा हेतु अपने घरों में लगाने को उतावले हुए हैं । जहां पहले इक्का-दुक्का लोगों के घर में तुलसी स्थापित होती थी ।अब ऐसा लगने लगा है कि हर घर वृंदावन है। आज वार्ड -2 के हर घर मे तुलसी को लगाने के प्रति लोगों का जुनून है।इसका नतीजा यह रहा कि कल चौथे चरण के अंतिम तुलसी वितरण में दिन के भीषण गर्मी के कारण शाम में जैसे ही गर्मी से राहत मिली।लोग अपने बच्चों को द्वारा तुलसी का पौधा मंगवाने लगे। इसके बाद कुछ लोग लेने के लिए स्वयं पहुंचे ।लोगों का यह हुजूम देखकर बजरंगबली पूजा समिति के बालदल घर-घर तुलसी पहुंचाने का बीड़ा उठाया ।झोले में भर -भर कर लोग तुलसी का पौधा ले जाते और लोगों के आंगन में स्थापित किए । लोगों के घर तुलसी व उसके औषधीय गुणों को पहुंचाने के लिए जहां एक ओर एनसीसी के आनंद प्रजापति, रितेश कुमार गुप्ता , जितेंद्र कुमार यादव गणेश कुमार शर्मा ने कल दोपहर में जानकारियां लिये। वही तुलसी को घर-घर प्रतिस्थापित करने के लिए *बजरंगबली पूजा समिति के बालदल के अगुआ पंकज पाठक विवेक कुमार दुबे ,लालचंदगुप्ता, आयुष्मान अर्क आदि ने इच्छुक लोगों के घर तक तुलसी को पहुंचाया ।इस तरह नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए तुलसी हर आंगन में तुलसी हो कार्यक्रम का उत्साह के साथ समाप्त हुआ । कार्यक्रम समापन के अवसर पर *मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने सभी सहयोगियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि हम लोगों को पुण्य का कार्य अवश्य करना चाहिए।भले ही हमलोग तुलसी का पौधा लोगों के घर पहुंचाएं हैं।लेकिन यह भी एक तरह से तुलसी सेवा ही है एवं इससे पुण्य की प्राप्ति होगी। क्योंकि जब इसका लाभ लोगों को मिलेगा तो लोग आशीर्वाद ही देंगे। क्योंकि कहा गया है कि वे रहिम नर धन्य हैं ,पर उपकरी के अंग बाटन वारे को लगे ज्यों मेंहदी के रंग


Post a Comment

0 Comments