सीमा सील फिर भी आवाजाही पर नहीं विशेष प्रतिबंध,फिर भी इस रोड का आंखों देखा यह हाल

सीमा सील फिर भी आवाजाही पर नहीं विशेष प्रतिबंध,फिर भी इस रोड का आंखों देखा यह हाल

मड़ियांव थाना इलाके में भिठौली क्रासिंग और आइआइएम रोड के पास सीतापुर रोड का नजारा आम दिनों की तरह नजर आ रहा है। यहां मौजूद पुलिसकर्मी सीमाओं के सील होने का दावा तो कर रहे थे, लेकिन लखनऊ और सीतापुर दोनों ओर से लोगों की आवाजाही बड़ी संख्या में जारी रही।


सुबह 11 बजे तक यहां का नजारा कुछ ऐसा ही था। इसके बाद अचानक पुलिस एक्टिव हुई और फिर पास धारक और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़ सबसे पूछताछ करने लगी। इसी बीच मिश्रिख सीतापुर निवासी अंकुश गौतम यहां एक बस से उतरे। उन्होंने बताया लॉकडाउन के चलते दो महीने से घर नहीं आ पा रहे थे। दिल्ली के प्रशासन ने एक बस में बैठा दिया, वहां से सीतापुर तक निःशुल्क भेजने का दावा किया गया, लेकिन दावे की पोल बरेली में ही खुल गई, जहां बस वाले ने 3300 रुपये ले लिए।पैसे न देने पर रास्ते में उतारने को कहा, जिससे देना पड़ा। दो दिन का सफर तय करके बस आज लखनऊ पहुंची और सीतापुर न ले जाकर मड़ियांव में ही उतारकर चली गई। रास्ते में अंकुश ने दो जगह खिचड़ी और खाई। बाकी बिस्कुट और पानी से काम चलाया। हालांकि जिले के नज़दीक पहुंचने की चमक उनके आंखों में साफ देखी जा सकती थी। उन्हें पुलिस ने भी नहीं रोका और वह यहां से सील सीमा पार करके सीतापुर पैदल ही निकल पड़े।


इसके अतिरिक्त जम्मू में फंसे 40 यात्रियों को लेकर बस संख्या जेके 21 पीई 2727 सीतापुर रोड पहुंची थी, जिसे आगे गोरखपुर जाना था। बस चालक जम्मू कठुवा निवासी नाहर सिंह ने बताया कि रास्ते में किसी ने नहीं रोका। यात्रियों को खाना.पीना भी मिलता रहा। मड़ियांव थाने की पुलिस ने भी इस बस को नहीं रोका और आगे गंतव्य को जाने दिया इसी तरह बाहर से आने वाले अन्य लोग भी यहां बेरोकटोक आते.जाते दिखे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ