सीतापुर/महमूदाबाद: खबर कवरेज़ करने के दौरान कोटेदार ने पत्रकारों को दी जान से मारने की धमकी

सीतापुर/महमूदाबाद: खबर कवरेज़ करने के दौरान कोटेदार ने पत्रकारों को दी जान से मारने की धमकी

 



सरकार चाहे जितने दावे कर ले की गरीबो को बहुत सारी सेवाए मिल रही है लेकिन यहां तो कुछ और ही हो रहा है जी हां आए देखने को मिलता है कि कोटेदारों की दादागीरी बढ़ती ही जा रही है ताजा मामला जिला सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ग्राम सरैयां बलदेव सिंह का है जहां कोटेदार धर्मपाल सिंह,व मो0 उमर के द्वारा गरीबो का राशन चोरी करने का आरोप लग रहा है गाँव वालों का कहना कोटेदार के व्दारा हर राशन कार्ड पे 5 किलो राशन कम दिया जा रहा है।इसकी सूचना मिलते हैं हमारे मीडिया कर्मी दिनांक 03/05/2020 को कोटेदार के गाँव सरैयां बलदेव सिंह पहुच गए अच्छी बात तो ये थी कि रासन भी ग्रामीणों को वितरण किया जा रहा है मौके पर जाकर मीडिया टीम ने जायजा लिया तो पता चला कोटेदार एक दबंग ब्यक्ति है जो गाँव के लोगो को डरा कर रखता है लोगो ने मीडिया टीम को  अपनी बात बतानी सुरु कर दी सब ने यही कहा कि हर राशन कार्ड पर 5 किलो रासन कम मिल रहा है लोगो ने यह भी बताया है कि इसकी सूचना कई बार तहसील महमूदाबाद में दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी कुछ सुनता नही है न ही देखने आता है कोटेदार लोगों से कहता है कि तुम कही भी जाओ हमसे कोई मतलब नही तुमको कम रासन लेना हो तो लो वरना कोई बात नही।जब मीडिया टीम ने कोटेदार से बात करनी चाही तो कोटेदार ने पत्रकारों को ही जान से मारने की धमकी दे डाली और बोला तुम्हारे जैसे हजारो पत्रकार जेब मे रहते है मेरे।


इस मामले के तहत मीडिया टीम के द्वारा कोतवाली महमूदाबाद में अफ्फयार की गयी है।जी हां एक तरफ ये महामारी देखो और एक तरफ इन कोटेदारों की काली करतूत आये दिन इस तरह के मामले आते हैं लेकिन संबंधित अधिकारी व अन्य अधिकारी कोई संज्ञान नही लेते हैं इसका मतलब है यह है कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी मिले हुए है।अब देखना यह है कि कोई कार्यवाही होती भी है य इसी तरह पत्रकारों को धमकियां मिलती रहेगी और कोटेदार काला बाजारी करते रहेंगे।


जिला संवाददाता उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ