अब कुशीनगर जनपद भी कोरोना की चपेट में आ गया है। यहां 16 साल की एक किशोरी कोरोना संक्रमित मिली है। इसका खुलासा होते ही जिले में हड़कंप मच गया है।
डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की यह किशोरी परिवार के कुछ सदस्यों के साथ कानपुर के आसरा आवास कॉलोनी में रह रही थी। हाटा कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया का रहने वाला उसका जीजा, जो पेशे से ट्रक चालक है, उसे ट्रक में बैठाकर दो दिन पहले अपने घर लाया था।
इसका पता चलते ही उसे तथा उस परिवार के अन्य लोगों को आइसोलेट कर उनका नमूना बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार की देर रात रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
सील किए जाएंगे दो गांव
डीएम ने बताया कि किशोरी के बेलवनिया निवासी जीजा और उसके परिवार वालो के साथ किशोरी के गांव नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव को सील कराया जाएगा। उसके परिवार वालों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
0 Comments