सावधान: समाचार पत्र कम्प्यूटर जगत के नाम पर कुछ फराड कथित पत्रकार कोटेदारों को कर रहे हैं ब्लैक मेल, इस अपराध के लिए स्वयं हैं जिम्मेदार

सावधान: समाचार पत्र कम्प्यूटर जगत के नाम पर कुछ फराड कथित पत्रकार कोटेदारों को कर रहे हैं ब्लैक मेल, इस अपराध के लिए स्वयं हैं जिम्मेदार

कुशीनगर। आप सभी सुधि पाठकों से निवेदन है कि बीते दिन जनपद के हनुमानगंज थाना अंतर्गत एक कोटेदार के मामले को लेकर राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र के न्यूज़ पोर्टल एवं  यूट्यूब पर जनता की आवाज को उजागर करने के लिए समाचार प्रकाशित की गई थी जिस पर कुछ लोगों ने कोटेदार से बात कर मामले को मैनेज करने की  ऑडियो वायरल की है जो मेरे संज्ञान में नहीं है । तथा इस नाम से जनपद कुशीनगर में मेरे समाचार पत्र से कोई प्रभारी नियुक्त नहीं है,ऐसे में जूड़ी कोटेदार से बात कर इस तरह की बात करता है वह स्वयं जिम्मेदार हैं । समाचार पत्र प्रकाशक से कोई लेना देना नहीं है । आपको यह भी अवगत कराना है कि अगर कोई भी ऐसी बात करता है तो वह अपराध है किस श्रेणी में है। समाचार पत्र इसका घोर निंदा करता है।
 
आज्ञा से प्रकाशक मुद्रक
 कम्प्यूटर जगत


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ